सितंबर, 2019 को जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) द्वारा ‘ओशन एंड क्रायोस्फेयर इन ए चेंजिंग क्लाइमेट’ (Ocean and Cryosphere in a Changing Climate) नामक एक नई रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट महासागरों तथा बर्फ से ढके भूमि क्षेत्रों (क्रायोस्फेयर) पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर प्रकाश डालती है।
प्रमुख तथ्य
वर्ष 2006 से 2015 के बीच वैश्विक औसत समुद्री जल-स्तर में प्रतिवर्ष 3.6 मिमी. की औसत वृद्धि दर्ज की गई; यह 20वीं शताब्दी के पहले 90 वर्ष की अवधि की दर (प्रति वर्ष 1.4 मिमी) की तुलना में दोगुने से अधिक था।