भारत पहली बार वर्ष 2019 के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) में शीर्ष दस देशों में शामिल हुआ है। यह भारत के कार्बन उत्सर्जन से उबरने हेतु किए गए प्रयासों का ही परिणाम है। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में कॉप 25 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में 10 दिसंबर, 2019 को सीसीपीआई रिपोर्ट जारी की गई।
प्रमुख तथ्य
भारत मैड्रिड में जारी सूचकांक में 9वें स्थान पर है। इस सूचकांक में स्वीडन चौथे स्थान पर और डेनमार्क पांचवें स्थान पर है।
सीसीपीआई
|