अक्टुबर 2019 में केंद्र सरकार के मॉडल कॉन्ट्रेक्ट फ²मग एक्ट (अनुबंध कृषि अधिनियम), 2018 की तर्ज पर अनुबंध कृषि पर कानून बनाने वाला तमिलनाडु, देश का पहला राज्य बन गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में, राष्ट्रपति ने तमिलनाडु कृषि उपज एवं पशुधन अनुबंध कृषि (Contract Farming) व सेवा (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम नामक कानून को अपनी स्वीकृति प्रदान की। यह अधिनियम अत्यधिक फसल उपज या बाजार की कीमतों में उतार-चढ़ाव के दौरान किसानों के हितों की रक्षा करने वाले पंजीकृत समझौते के अनुसार किसानों को पूर्व निर्धारित मूल्य पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करता है।
अनुबंध कृषि से संबंधित तथ्य
अनुबंध कृषि के लाभ
चुनौतियां
|
मॉडल अनुबंध कृषि अधिनियम, 2018
सुझाव
|