केंद्रसरकारद्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (एनडीएमपी) वर्ष 2016 शरू की गई। देश में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय योजना तैयार की गई थी।
एनडीएमपी की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
योजना में आपदा जोखिम की बेहतर शासन प्रणाली के लिए एक अध्याय भी शामिल किया गया है। केंद्र और राज्यों की संबंधित भूमिकाओं वाली विशेष एजेंसियों की सामान्यीकृत जिम्मेदारियां इस खंड में दी गई हैं। छः क्षेत्रों में केन्द्र और राज्य सरकारें आपदा जोखिम शासन प्रणाली को मजबूत करने के लिए कार्रवाईयां करेंगीः
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (एनडीएमपी) आपदा प्रबंधन चक्र के सभी चरणों के लिए सरकारी एजेंसियों को रूपरेखा और दिशा प्रदान करता है।