सितंबर, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (Climate Action Summit) में ‘आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना’ (Disater-Resilient Infrsatructure - CDRI) योजना को आरंभ किया।
प्रमुख तथ्य
‘आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना’ योजना को 35 से अधिक देशों के साथ परामर्श कर विकसित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आपदाओं व जलवायु परिवर्तन के कारण आधारभूत अवसंरचनाओं को होने वाले नुकसान में कमी करने की परिकल्पना की गयी है।