राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) खान मंत्रालय के तहत एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसकी स्थापना 7 जनवरी, 1981 को भुवनेश्वर में की गई थी। नाल्को देश के सबसे बड़े एकीकृत बॉक्साइट-एलुमिना-एल्युमिनायम-पावर कॉम्प्लेक्स में से एक है।
भारत में खनन क्षेत्र द्वारा सामना की जा रही चुनौती
निष्कर्ष
लौह अयस्क, बॉक्साइट और कोयले की सम्पूर्ण खनन क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है; अतः इस क्षेत्र के विकास की काफी संभावना विद्यमान है। खनिज संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है।