यह एक अभिसरण और जवाबदेही ढांचा है। इसमें ग्राम पंचायत को अभिसरण की सबसे निचली इकाई माना जाता है। मिशन अंत्योदय, ग्राम पंचायतों को संसाधनों के कुशल उपयोग और आवंटन के आधार पर रैंक करता है।
2019 के रैंकिंग के अनुसार, तमिलनाडु की मोलुगंबूंडी प्रथम स्थान पर है, इसके बाद भिलोदा, धारपुर बंभानिया और गुजरात की 3 अन्य ग्राम पंचायतें हैं।