भारतीय उच्च रक्तचाप प्रबंधन पहल (India Hypertension Management Initiative -IHMI) की शुरुआत 28 नवंबर, 2017 को की गई। IHMI का उद्देश्य हृदय रोग (CVD) से संबंधित विकलांगता और मृत्यु को कम करना, उच्च रक्तचाप के नियंत्रण में सुधार, नमक की खपत को कम करना और कृत्रिम ट्रांस-वसा को समाप्त करना है।
भारत उच्च रक्तचाप प्रबंधन पहल (IHMI) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), राज्य सरकारों, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक सहयोगी परियोजना है।
ट्रांस फैट
|