28 से 30 जनवरी, 2019 के मध्य गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में आयोजित मरुस्थलीकरण रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (UNCCD) के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए समिति के 17वें सत्र (Committee for the Review of the Implementation -CRIC17) के दौरान जारी प्रारम्भिक आंकलन रिपोर्ट के अनुसार इस सहस्राब्दी के पहले 15 वर्षों में विश्व की 20% उपजाऊ भूमि का क्षरण (Degradation) हुआ है।
प्रमुख तथ्य
भूमि क्षरण के कारण एवं प्रभाव
|