वर्ष 2018 में सेवाकर्मी मतदाताओं के लिए चेंगानूर (केरल) विधानसभा उपचुनाव में इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ETPBS) का प्रयोग किया गया। यह वैध सेवाकर्मी मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर (डाक मतपत्र) को इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रतिस्थापित करने की वैकल्पिक विधि प्रदान करता है। इसका विकास निर्वाचन आयोग द्वारा सेंटर फ़ॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग की सहायता से किया गया है।