22 सितंबर, 2014 को रेलवे बोर्ड ने प्रमुख रेल परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने और रेलवे मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए बिबेक देबरॉय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। समिति ने जून 2015 में अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समिति की सिफारिशें निम्नलिखित हैं-
अधिकांश सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया तथा अगले वर्ष (2016) से रेलवे बजट को केंद्रीय बजट में शामिल किया गया था।
प्रदर्शन दक्षता सूचकांक परिचालन अनुपात भारतीय रेलवे के वित्तीय प्रदर्शन संबंधी सूचकांक है। विभागों में कोई भी परिचालन अनुपात कार्य नहीं करता है, क्योंकि आय का विभागों के बीच विभाजन नहीं होता है। आय उत्पन्न करने वाले विभागों के वित्तीय प्रदर्शन के लिए प्रदर्शन दक्षता सूचकांक (PEI) कार्य करता है। |