देश में यूरिया उर्वरक की खपत को कम करने के लिए सरकार ने एक नया तरीका ईजाद किया है। पहले यूरिया उर्वरक का एक बैग 50 किलोग्राम का होता था किंतु अब इसे 45 किलोग्राम का कर दिया गया है।
यूरिया के बैग में 5 किलोग्राम की कमी से यूरिया खपत में 10% की कमी आएगी। उपर्युक्त कदम से सरकार को प्रतिवर्ष 6000 से 7000 करोड़ रुपये की उवर्रक सब्सिडी राशि की बचत होगी।