मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, फरवरी 2015 में भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई स्कीम है। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों के लिए एक स्वायल हेल्थ कार्ड जारी करती है, जिससे किसान को मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन करके एक अच्छी फसल प्राप्त करने में सहायता मिल सके। फसल के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है मिट्टी, यदि मिट्टी की क्वालिटी ही सही नहीं होगी तो फसल भी सही नहीं होगी। इसलिए भारत सरकार ने किसानों के लिए यह कार्ड जारी किया है।
इस स्कीम के अनुसार सरकार का 3 साल के अंदर ही पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ किसानों को यह कार्ड जारी करने का लक्ष्य है।