भारत में नाइट्रोजन के इस्तेमाल के संपूर्ण मूल्यांकन के लिए ‘भारतीय नाइट्रोजन समूह’ (Indian Nitrogen Group: ING) द्वारा ‘भारतीय नाइट्रोजन मूल्यांकन’ (The Indian Nitrogen Assessment) कराया गया। इसमें वर्ष 2006 से अध्ययन शामिल है। इंडियन नाइट्रोजन समूह ‘सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर’ ( Society for Conservation of Nature: SCN) द्वारा गठित किया गया था।
प्रभाव
|
इस अध्ययन में न केवल कृषि क्षेत्र में उपयोग किये जा रहे नाइट्रोजन के प्रभाव का, वरन् देश में परिवहन की संख्या में वृद्धि से उत्सर्जित नाइट्रोजन के प्रभाव को शामिल किया गया। भारत में अपनी तरह का यह पहला अध्ययन था।