नवंबर में अपने आस्टेªलिया दौरे की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिडनी से की। इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच निम्नलिखित 5 समझौते संपन्न हुए-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक संबंध बढ़ रहे हैं। दोनों का द्विपक्षीय व्यापार 19.7 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की 70,000 की बड़ी आबादी है। राष्ट्रपति की यात्रा भारत की भारत-प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ ‘पूर्वोन्मुखी कार्य’ (Act East) नीति के तहत भारत के निरंतर बढ़ते जुड़ाव का भाग है।
द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 संवाद विदेश सचिव विजय के. गोखले और रक्षा सचिव संजय मित्र ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों, विदेशी मामले तथा वाणिज्य विभाग की सचिव सुश्री फ्रांसिस एडमसन तथा रक्षा विभाग के सचिव ग्रेग मोरियार्टी के साथ अक्टूबर में कैनबरा में द्वितीय ‘2+2’ विदेश सचिवीय तथा रक्षा सचिवीय संवाद में भाग लिया। दोनों देशों के बीच पहला 2+2 संवाद दिसंबर 2017 में नई दिल्ली में हुआ था। |