विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिसंबर, 2018 में मध्य संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर रहीं। बैठक के दौरान दो समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
मुद्रा स्वैप करार
मुद्रा स्वैप करार के दो देशों के बीच एक समझौता है, जो अपनी मुद्रा में व्यापार की अनुमति देता है। इसमें अमेरिकी डॉलर की तरह तीसरी बेंचमार्क मुद्रा को बीच में लाए बिना पूर्व निर्धारित विनिमय दर पर आयात और निर्यात सम्बन्धी व्यापार हेतु अपनी-अपनी मुद्राओं में भुगतान किया जा सकता है। ज्ञात हो कि भारत का अभी तक जापान (75 अरब डॉलर) और संयुक्त अरब अमीरात (35 अरब रुपये तक) के साथ द्विपक्षीय मुद्रा स्वैप समझौता हुआ है।