इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी पीडि़तों को सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार ने अक्टूबर, 2018 को ऑपरेशन समुद्र मैत्री (Operation Samudra Maitri) नाम से एक अभियान शुरू किया। इसके लिए भारत ने राहत सामग्री ले जाने वाले भारतीय वायुसेना के दो विमान (सी-130 जे और सी-17) और नौसेना के तीन जहाजों (INS Tir, INS Sujatha, INS Shardul) को इंडोनेशिया भेजा।
भारत-आसियान शिखर सम्मेलनः सिंगापुर में नवंबर 2018 में 33वें आसियान शिखर सम्मेलन एवं संबद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के समूह- आसियान (Association of Southeast Asian Nations) में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल हैं। फ्रिजीलिएंट एंड इनोवेटिवय् नामक थीम के साथ आसियान समूह का वर्ष 2018 का अध्यक्ष देश सिंगापुर है।
15 नवंबर, 2018 को सिंगापुर में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में भी भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग द्वारा की गई। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ आसियान सदस्य देशों के सभी राज्य/सरकार प्रमुखों ने भाग लिया।