16 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 585 ई-नाम बाजारों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक ई-नाम में 115 थोक बाजारों का पंजीकरण हुआ है।
वर्तमान की 320 ई-नाम मंडियों में सफाई, छंटाई, श्रेणी निर्धारण और पैकेजिंग के लिए तथा 245 ई-नाम मंडियों में कम्पोस्ट खाद के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दी गई है।
मंडियों में कृषि उत्पादों की सफाई, छंटाई, श्रेणी निर्धारण और पैकेजिंग तथा कम्पोस्ट खाद निर्माण के लिए 137.33 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2018-20 के दौरान 415 थोक बाजारों को ई-नाम के साथ जोड़ने की मंजूरी दी है।