केंद्र सरकार द्वारा 17 सितम्बर, 2018 को सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बड़े बैंकों-बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), देना बैंक और विजया बैंक के विलय का प्रस्ताव किया गया। तीनों बैंकों के विलय के बाद बना बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। सरकार द्वारा की गयी यह पहल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग क्षेत्र में शुरू किए गए सुधारों का हिस्सा है।