भारतीय रिजर्व बैंक ने जून 2018 को वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) जारी की जो इस श्रृंखला में 17वीं रिपोर्ट है। एफएसआर (FSR), भारतीय वित्त प्रणाली की स्थिरता तथा वैश्विक एवं घरेलू कारकों से उत्पन्न जोखिमों के प्रति लोच के समग्र मूल्यांकन को दर्शाता है। रिपोर्ट, वित्तीय क्षेत्र के विकास एवं विनियमन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करती है।
प्रणालीगत जोखिमों का आकलनः