भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए विश्व बैंक से 500 मिलियन डॉलर का समझौता।
भारत सरकार ने 250 मिलियन डॉलर लागत वाले नेशनल बायोफार्मा मिशन के लिए विश्व बैंक से अप्रैल, 2018 में समझौता किया है। समझौते के अनुसार आधा खर्च विश्व बैंक वहन करेगा।
‘समावेशी परियोजना के लिए भारत में नवाचार’ हेतु भारत ने अप्रैल, 2018 में 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
भारत ने ‘मेघालय कम्युनिटी-लेड लैंडस्केप्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट’ (Meghalaya Community Led Landscapes-Management-Project) के लिए विश्व बैंक के साथ 48 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
भारत ने ‘औद्योगिक मूल्य संवर्धन परिचालन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण परियोजना (Skills Strengthening for Industrial Value Enhancement Operation Project) हेतु 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए विश्व बैंक के साथ वित्त पोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए।