विश्व बैंक 2017 के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। आंकड़ों के अनुसार भारत ने एक दशक में अपनी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में दोगु ना वृद्धि की है। (GDP) के मामले में भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में भारत की (GDP) 2.597 ट्रिलियन डॉलर थी, जबकि फ्रांस की 2.582 ट्रिलियन डॉलर थी। विश्व बैंक की इस सूची में पहले स्थान पर अमेरीका, दूसरे पर चीन तथा जापान और जर्मनी क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।