अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की नवीनतम ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट’ के अनुसार भारत क्रय शक्ति समता (Purchasing Power Parity - PPP) पर आधारित प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में 126वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत की यह रैंकिंग ब्रिक्स देशों में सबसे निचले स्थान पर है।
इस पैरामीटर पर दुनिया के 200 देशों में से सबसे धनाढ्य देश कतर है। जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः मकाओ और लक्जमबर्ग हैं। अमेरिका शीर्ष 10 में स्थान बनाने में असफल रहा और वह 59,500 डॉलर के साथ 13वें पायदान पर है।