संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme-UNDP) और ऑक्सफोर्ड गरीबी व मानव विकास पहल (Oxford PovertyAnd Human Development Initiative-OPHI) द्वारा सितंबर, 2018 को संयुक्त रूप से तैयार 2018 का वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (Multidimensional Poverty Index-MPI) जारी किया। इस सूचकांक के अनुसार वैश्विक स्तर पर 1.3 अरब लोग बहुआयामी गरीबी रेखा के नीचे रहने के लिए अभिशप्त हैं।
भारत में अनुकरणीय सुधार