अक्टूबर, 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा पर रहे। इस दौरान दोनों देशों के मध्य अक्टूबर, 2018 में 13वीं शिखर वार्ता आयोजित हुई। शिखर वार्ता में दोनों देशों के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल परियोजना हेतु ऋण पर सहयोग तथा नौसैनिक सहयोग बढ़ाने का समझौता शामिल है। साथ ही 32 दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया गया।
75 बिलियन डॉलर मूल्य का करेंसी स्वैप अग्रीमेंटः इसी यात्रा के दौरान भारत तथा जापान ने 75 बिलियन डॉलर मूल्य का द्विपक्षीय ‘करेंसी स्वैप अग्रीमेंट’ (Currency Swap Agreement) भी संपन्न किया। यह कदम देश में विदेशी मुद्रा विनिमय और पूंजी बाजारों में अधिक स्थिरता लाने में मददगार होगा।