आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान ही क्वाड समूह का तीसरा सम्मेलन भी सिंगापुर में आयोजित हुआ। क्वाड यानी चतुर्भुज (Quadrilateral) के 4 सदस्य देश हैं-भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान व अमेरिका। इस सम्मेलन में चारों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में संपर्क, परमाणु अप्रसार, समुद्री सुरक्षा तथा साइबर जैसे क्षेत्रों में विचार विमर्श किया गया। पिछले दो सालों में ‘क्वाड्रीलैटरल’ ने बहुत लंबा सफर तय किया है। इस चतुर्भुज का विचार वर्ष 2006 में पहली बार जापानी प्रधान मंत्री शिन्जो आबे द्वारा रखा गया था। अभी तक कोई भी इसे एक गठबंधन नहीं कहना चाहता। इसे ‘समान विचारधारा वाले राष्ट्रों का संघ’ जरूर कहा जा सकता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चीन अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के नियमों के अनुसार चले और अपनी प्रभावशाली आर्थिक ताकत के बल पर अपने आसपास के छोटे राष्ट्रों को प्रभावित न करे।