भारत के राष्ट्रपति और उनके कार्यकाल

क्र.

नाम

कार्यकाल

रोचक तथ्य

1.

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

26 जनवरी, 1950 - 13 मई, 1962

संविधान-सभा के अध्यक्ष

2.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

13 मई, 1962 - 13 मई, 1967

उपराष्ट्रपति

3.

डॉ. जाकिर हुसैन

13 मई, 1967 - 3 मई, 1969

कार्यकाल में मृत्यु

4.

वी.वी. गिरि (कार्यवाहक)

3 मई, 1969 - 20 जुलाई, 1969

उपराष्ट्रपति

5.

एम. हिदायतुल्ला (कार्यवाहक)

20 जुलाई, 1969 - 24 अगस्त, 1969

मुख्य न्यायाधीश

6.

वी.वी. गिरि

24 अगस्त, 1969 - 24 मई, 1974

स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीते

7.

फखरुद्दीन अली अहमद

24 अगस्त, 1974 - 11 फरवरी, 1977

केन्द्रीय मंत्री (कार्यकाल में मृत्यु)

8.

बी. डी. जत्ती (कार्य-)

11 फरवरी, 1977 - 25 जुलाई, 1977

उपराष्ट्रपति

9.

नीलम संजीव रेड्डी

25 जुलाई, 1977 - 25 जुलाई, 1982

निर्विरोध निर्वाचित, 1969 में पराजित, अब तक के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति

10.

ज्ञानी जैल सिंह

25 जुलाई, 1982 - 25 जुलाई, 1987

प्रथम सिख राष्ट्रपति

11.

रामास्वामी वेंकटरमन

25 जुलाई, 1987 - 25 जुलाई, 1992

उपराष्ट्रपति, अब तक सर्वाधिक आयु में बनने वाले राष्ट्रपति

12.

डॉ. शंकर दयाल शर्मा

25 जुलाई, 1992 - 25 जुलाई, 1997

उपराष्ट्रपति (4 प्रधानमंत्रियों के साथ काम)

13.

डॉ. के.आर. नारायणन

25 जुलाई, 1997 - 25 जुलाई, 2002

प्रथम दलित राष्ट्रपति

14.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

25 जुलाई, 2002 - 25 जुलाई, 2007

वैज्ञानिक, मिसाइल कार्यक्रम के प्रणेता

15.

श्रीमति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल

25 जुलाई, 2007 -25 जुलाई, 2012

प्रथम महिला राष्ट्रपति

16.

प्रणब मुखर्जी

25 जुलाई, 2012 से अब तक