नेटग्रिड की परिकल्पना देश में विभिन्न संगठनों के संबंधित डेटाबेसों में उपलब्ध आंकड़ों का संग्रहण करने हेतु एक ढांचे के रूप में की गई है। यह एक नवीनतम प्रौद्योगिकी माध्यम है जिससे देश की आतंकरोधी अवसंरचना सुदृढ़ होगी। सरकार ने नेटग्रिड के संचालन हेतु डीपीआर को अनुमोदित किया है। नेटग्रिड परियोजना के मुख्य त्तवों के कार्यान्वयन हेतु कुल 1,002-97 करोड़ रु की धनराशि का प्रस्ताव है। परियोजना की अवधि को जून, 2017 तक बढ़ा दिया गया है।