उद्योग संगठन एसोचैम ने 2015 में कृषि विपणन से जुड़ी सेवाओं जैसे भंडार गृह प्रबंधन तथा प्रयोगशाला जाँच आदि को सेवाकर से मुक्त करने की माँग की। विविध कृषि की जरूरतों को देखते हुए बुनियादी परिवहन सुविधाएं अब पुरानी हो चुकी हैं। बुनियादी सुविधाओं, अर्थात, आंतरिक सड़कें, चारदीवारी, बिजली की रोशनी, लदान और उतराई सुविधाएं और तौल उपकरण का बाजार के 80 प्रतिशत से अधिक हिस्से में अभाव हैं।
बाजारों में शीत भंडारण इकाइयों (cold storage) की जरूरत है ताकि खराब होने वाली वस्तुओं को अधिक समय तक बचाया जा सके।
वर्तमान में ये बाजारों के 9 प्रतिशत हिस्से में ही मौजूद हैं और कृषि उत्पादों की ग्रेडिंग सुविधाएं कम से कम बाजार के एक-तिहाई हिस्से में ही मौजूद हैं।