मनी लांड्रिंग (मुद्रा परिशोधन) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा अवैध संपत्तियों को वैध संपत्तियों में बदला जाता है। ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदला जाता है। ब्लैक मनी वो धन है जिसे मान्य कर अदा किए बिना अर्जित किया जाता है। मनी लांड्रिंग की प्रक्रिया में निम्न तीन चरणों को अपनाया जाता है। प्लेसमेंट, लेयरिंग और इंटीग्रेशन।