महिला उद्यमिता


प्रश्नः क्या सरकार ने देश भर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कोई कार्यक्रम शुरू किया है और यदि हां, तो तत्संबंधी राज्य-वार ब्यौरा क्या है?

(कृष्ण पाल सिंह यादव द्वारा लोकसभा में पूछा गया तारांकित प्रश्न)

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जूबिन इरानी द्वारा दिया गया उत्तरः देश में महिलाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इनमें शामिल हैंः

1- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रलय की पहल

  • देश में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रलय ‘महिलाओं द्वारा स्टार्टअप एवं महिला उद्यमियों का आर्थिक सशक्तिकरण’ नामक परियोजना चला रहा है। यह परियोजना नए व्यवसाय शुरू करने तथा मौजूदा उद्यमों का विस्तार करने के लिए महिला सूक्ष्म उद्यमियों के लिए इन्क्यूबेशन एवं गतिवर्धक कार्यक्रम संचालित करती है।

2- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रलय की पहलें

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP): यह गैर कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से शुरू किया गया प्रमुख क्रेडिट संबद्ध सब्सिडी कार्यक्रम है। 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए पात्र है।
  • विशेष श्रेणी के लाभार्थियों जैसे कि महिलाओं/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग, पूर्वोत्तर क्षेत्र, पहाड़ी एवं सीमा क्षेत्र आदि के लिए मार्जिन मनी सब्सिडी, ग्रामीण क्षेत्रें में 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रें में 25 प्रतिशत है।
  • महिलाओं के स्वामित्व वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से 3 प्रतिशत खरीद का विशेष प्रावधान है।

3- नीति आयोग की पहल

  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नीति आयोग 8 मार्च, 2018 को महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (WEP) का शुभारंभ किया था। डब्ल्यूईपी का कवरेज अखिल भारतीय है और इसमें कोई राज्य विशिष्ट कार्यक्रम नहीं है। डब्ल्यूईपी उद्यमिता के क्षेत्र में आकांक्षी एवं स्थापित दोनों प्रकार की महिलाओं की आवश्यकताएं पूरी करता है।