सेंचल-टाइगर हिल समशीतोष्ण वन रेंज


सेंचल-टाइगर हिल समशीतोष्ण वन रेंज (Senchal-Tiger hill temperate forest range) प्राकृतिक जल भंडारण के लिए एक महत्वपूर्ण जलग्रहण क्षेत्र है, जो दार्जिलिंग शहर के लोगों और पर्यटकों को जलापूर्ति करता है।

  • भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार, दार्जिलिंग जिले में वन आवरण में 2017 की तुलना में वृद्धि हुई है। वनों का प्रबंधन प्राथमिक रूप से राज्य/संघ शासित क्षेत्र सरकारों की जिम्मेदारी है।
  • केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय केंद्र प्रायोजित योजना 'वन्यजीव पर्यावास का विकास' (Development of Wildlife Habitat) के माध्यम से सेंचल वन्यजीव अभयारण्य में वन्यजीव और उसके आवास के संरक्षण के लिए निधियां प्रदान करता है।