ग्रामीण स्वच्छता रणनीति


भारत सरकार ने खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्लस भारत के विजन को प्राप्त करने के उद्देश्य से दस साल की ग्रामीण स्वच्छता रणनीति (2019-2029) तैयार की थी।

  • इस रणनीति के प्रमुख तत्व हैं: (i) व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का निरंतर उपयोग; (ii) यह सुनिश्चित करना कि कोई भी व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे और नए परिवारों को स्वच्छता सेवाएं उपलब्ध कराना; (iii) सार्वजनिक स्थलों का स्वच्छता कवरेज (सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के माध्यम से); (iv) ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्यान्वयन।
  • यह रणनीति संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) 6 - स्वच्छ जल और स्वच्छता से जुड़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ स्थिति के लक्ष्यों को हासिल करने के बाद, सरकार ने अब स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के चरण- II को 2020-21 से 2024-25की अवधि के दौरान लागू करने की मंजूरी दे दी है।
  • एसबीएम (जी) चरण- II का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ स्थिति और ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन को बनाए रखना है, ताकि सभी गांवों को ओडीएफ से ओडीएफ प्लस में परिवर्तित किया जा सके।