रुपे किसान क्रेडिट कार्ड (रुपे केसीसी)


प्रश्नः क्या भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा बनाए गए रुपेकिसान क्रेडिट कार्ड का प्रचलन देश में प्रचलित हो चुका है;यदि हां,तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;क्या इस प्रणाली से जोड़ने के लिए बैंकों/वित्तीय संस्थानों द्वारा कार्ड के एक स्वरूप को शुरू किए जाने की संभावना है;यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और कार्ड धारकों की संख्या का ब्यौरा क्या है और सरकार द्वारा सुरक्षा में सुधार करने और इस कार्ड की भुगतान प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

(प्रो. रीता बहुगुणा जोशी द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)

वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया उत्तरः किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना पर सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को संबोधित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4 जुलाई, 2018 के मास्टर परिपत्र के अनुसार सभी केसीसी कार्ड धारकों को निम्नलिखित प्रकार के स्मार्ट कार्ड/डेबिट कार्ड में से कोई एक कार्ड या निम्नलिखित प्रकार के कार्डों की सम्मिलित सुविधा युक्त कार्ड प्रदान किया जाना चाहिए।

  • सभी बैंकों के एटीएम और माइक्रो एटीएम की सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन, अंतरराष्ट्रीय पहचान संख्या (आईएसओ आईआईएन) के साथ व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) के साथ एक मैग्नेटिक पट्टी युक्त कार्ड।
  • बैंक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ आईएसओ आईआईएन के साथ मैग्नेटिक पट्टी युक्त पिन समर्थित डेबिट कार्ड भी जारी कर सकते हैं।
  • बैंक के ग्राहक आधार पर मैग्नेटिक पट्टी युक्त डेबिट कार्ड केवल बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर ही प्रदान किए जा सकते हैं। यदि बैंक अंतर-परिचालन के बिना कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो ऐसे समय तक जब तक कि यूआईडीएआई व्यापक नहीं हो जाता है अपनी मौजूदा केंद्रीकृत बायोमेट्रिक अवसंरचना का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं।
  • बैंक यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीज़ा ईएमवी (ईएमवी, इंटिग्रेटिड सर्किट कार्ड के अंतर-परिचालन के लिए एक वैश्विक मानक है) और आईएसओ आईआईएन के साथ मैग्नेटिक पट्टी और पिन युक्त रुपे समर्थित चिप कार्ड जारी करने का विकल्प चुन सकते हैं।\
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यह सूचित किया है कि आरबीआई के अधिदेश के अनुसार सभी रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड (रुपे किसान कार्ड सहित) अब ईएमवी चिप तकनीक पर काम कर रहे हैं, जो संवर्धित सुरक्षा विशेषता युक्त सुरक्षित चिप है।
  • एनपीसीआई ने यह भी सूचित किया है कि रुपे किसान कार्ड को 97 बैंकों द्वारा जारी किया जा रहा है, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) शामिल हैं और इन बैंकों द्वारा देश में अब तक लगभग 25.01 मिलियन रुपे किसान कार्ड जारी किए गए हैं।
  • रुपे किसान कार्ड भारत के सभी एटीएम में स्वीकार किए जाते हैं। इसके अलावा रुपे किसान कार्ड का उपयोग देश में 4.7 मिलियन प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल और 90,000 ई-कॉम वेबसाइटों पर भी किया जा सकता है।