कमजोर समूहों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा


गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन पाठ्यक्रम 'स्वयं' (SWAYAM) के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं, जो एक स्वदेशी रूप से विकसित 'बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन कोर्स' (MOOCs) मंच है।

  • राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूली शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण ई-सामग्री उपलब्ध कराने के लिए देश का डिजिटल अवसंरचना कार्यक्रम 'दीक्षा' चलाया जा रहा है।
  • रेडियो, सामुदायिक रेडियो और सीबीएसई पॉडकास्ट- शिक्षावाणी (ShikshaVani ) का व्यापक उपयोग तथा ‘डिजिटली ऐक्सेसिबल इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (DAISY) पर नेत्रहीन और श्रवण बाधितों के लिए विशेष रूप से ई-कंटेंट एनआईओएस वेबसाइट / यूट्यूब पर सांकेतिक भाषा में विकसित किया गया है।