बल्क औषधि पार्कों का संवर्धन


कोविड-19 महामारी के आलोक में बल्क औषध पार्क स्थापित करने का महत्व निश्चित रूप से बढ़ गया है। औषध विभाग ने ‘बल्क औषधि पार्कों का संवर्धन’ नामक एक योजना तैयार की है।

  • इस योजना के व्यापक दिशा-निर्देशों को 27 जुलाई, 2020 को जारी किया गया था। कर्नाटक सरकार की ओर से काडेचुर औद्योगिक क्षेत्र, यादागिरि में बल्क औषधि फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।