राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम


प्रश्नः क्या सरकार देश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का कार्यान्वयन कर रही है तथा यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है तथा इसकी शुरुआत से अब तक कितनी सफलता प्राप्त हुई है?

(श्रीनिवास दादासाहेब पाटील एवं अन्य द्वारा लोकसभा में पूछे गये अतारांकित प्रश्न)

  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा दिया गया उत्तरः भारत सरकार 4 डी अर्थात जन्म के समय रोग, दोष, अभाव, विकलांगता सहित विकासात्मक विलंब के लिए 0 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को जांच के लिए वर्ष 2013 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) का कार्यान्वयन कर रही है।
  • इस कार्यक्रम के तहत, नामित स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में आगे प्रबंधन हेतु कुल 30 स्वास्थ्य स्थितियों की पहचान की गई है।
  • प्रत्येक खंड में स्थापित प्रतिबद्ध मोबाइल स्वास्थ्य दलों के जरिए स्क्रीनिग सेवाएं प्रदान की जा रही है। ये दल आंगनवाड़ी केंद्रों में एक वर्ष में दो बार 0-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की जांच करते हैं, जबकि 1-12 कक्षा तक सरकारी तथा सरकारी सहायता प्रदत्त स्कूलों में दाखिल बच्चों को जांच वर्ष में एक बार की जाती है।
  • इस कार्यक्रम की नियमित निगरानी रिपोर्टों को तिमाही आधार पर समीक्षा, क्षेत्रीय दौरों तथा राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ आवधिक बैठक करके की जाती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्यों को तकनीकी और वित्तीय सहायता उनके अंतर-विश्लेषण तथा वार्षिक कार्यक्रम कार्यान्वयन योजनाओं में राज्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों के आधार पर प्रदान की जाती है।