औषधीय पौधे


राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड वर्तमान में पूरे देश में औषधीय पौधों के संरक्षण, विकास और सतत प्रबंधन पर केंद्रीय क्षेत्र की योजना लागू कर रहा है।

  • प्रदेशों के चयनित जिलों के चिह्नित क्लस्टर/ जोन्स में 140 प्राथमिकता वाले औषधीय पौधों की बाजार चालित खेती को सहारा देने वाले राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) योजना के औषधीय पौधों वाले घटक को मिशन मोड में कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • औषधीय पौधों के संरक्षण, विकास और सतत प्रबंधन’ पर केंद्रीय क्षेत्र की योजना में इन गतिविधियों का समर्थन किया जाता है- स्वस्थान संरक्षण/ परोक्ष संरक्षण; संयुक्त वन प्रबंधन समितियों (जेएफएमसी)/ पंचायतों/ वन पंचायतों/ जैव विविधता प्रबंधन समितियों (बीएमसी)/ स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के साथ आजीविका संबंध; अनुसंधान और विकास तथा औषधीय पौधों के उत्पाद का संवर्धन, विपणन और व्यापार