इंडियन फूड शेयरिंग एलाइंस


खाद्य सुरक्षा और मानक (अधिशेष खाद्य की वसूली और वितरण) विनियमन, 2019 के तहत अधिशेष खाद्य वितरण को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा ‘इंडियन फूड शेयरिंग एलाइंस’ (IFSA) प्लेटफॉर्म को सुगम्य बनाया जा रहा है।

  • अब तक, 82 अधिशेष खाद्य वितरण संगठनों ने इस गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए पंजीकरण किया है। यह एक स्वैच्छिक गठबंधन है। यह पहल अभी भी विकास के चरण में है।
  • खाद्य सुरक्षा और मानक (अधिशेष खाद्य वसूली और वितरण) विनियमन, 2019 के तहत केवल वे खाद्य व्यवसाय संचालक और अधिशेष खाद्य वितरण एजेंसियां शामिल हैं, जो खाद्य व्यवसायों से अधिशेष खाद्य एकत्र करती हैं।