स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय 'राष्ट्रीय आरोग्य निधि' की छत्रक योजना के एक घटक 'स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि' (Health Minister’s Cancer Patient Fund: HMCPF) के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले और कैंसर से पीड़ित गरीब रोगियों के इलाज के लिए 15 लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

  • उक्त वित्तीय सहायता क्षेत्रीय कैंसर केन्द्रों / तृतीयक देखभाल कैंसर केन्द्रों , राज्य कैंसर संस्थानों तथा कैंसर उपचार सुविधाओं वाले अन्य सरकारी अस्पतालों में उनके उपचार के लिए प्रदान की जाती है।
  • इसमें पहले से किए गए खर्च की कोई प्रतिपूर्ति (reimbursement) नहीं की जाती है।
  • स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि के तहत 2018-19में 1773 रोगियों, 2019-20 में 2264 रोगियों को तथा 2020-21 में 1384 रोगियों को सहायता प्रदान की गई है।