हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना


सरकार ने हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना (GNHCP) विकसित करने के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

  • इस परियोजना में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्यों से गुजरने वाले विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों की लगभग 781 किमी. लंबाई का उन्नयन (Upgradation) शामिल है।
  • कुल 781 किमी. की लंबाई में से 287.96 किमी. पर कार्य हुआ है, जिसकी सिविल लागत 1664.44 करोड़ रुपये है।
  • कार्य पूरा होने की निर्धारित तिथि दिसंबर 2025 है।