देश में विद्युतकरघा क्षेत्र का विकास


भारत सरकार 1 अप्रैल, 2017 से पॉवरटेक्स इंडिया योजना के तहत एक घटक के रूप में विद्युतकरघा (पावरलूम) संबद्ध उत्पाद एवं सेवाओं (टेक्स - निधि) के लिए उद्यम पूंजीगत निधि को कार्यान्वित कर रही है।

  • टेक्स - निधि (TEX Fund) में भारत सरकार के 24.5 करोड़ रूपये के अंशदान और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के 10.5 करोड़ रूपये के न्यूनतम अंशदान सहित 35 करोड़ रूपये की निधि है। सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड (SVCL) टेक्स - निधि का निवेश प्रबंधककर्ता है।
  • टेक्स निधि का उद्देश्य पावरलूम क्षेत्र में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को इक्विटी निवेश प्रदान करना है, ताकि ब्रांड के निर्माण और बौद्धिक संपदा के सृजन द्वारा उद्योग में नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।