भिक्षावृत्ति के कार्य में लगे व्यक्तियों के कल्याण हेतु व्यापक उपाय


सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक योजना "मुस्कान - आजीविका और उद्यम के लिए हाशिए पर खड़े व्यक्तियों के लिए समर्थन" (SMILE - Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise) तैयार की है, जिसमें, 'भिक्षावृत्ति के कार्य में लगे व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की उप-योजना' शामिल है।

  • इस योजना में उनके पुनर्वास, चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान, परामर्श, बुनियादी दस्तावेज, शिक्षा, कौशल विकास, आर्थिक संबंध आदि पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भिक्षावृत्ति के कार्य में लगे व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास पर पायलट परियोजनाएं दस शहरों- दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद में शुरू की गईं हैं।