कोल गैसीकरण परियोजना


तलचर फर्टिलाइजर लिमिटेड (टीएफएल) 1.27 एमटीपीए नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन करने हेतु एकीकृत कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया संयंत्र स्थापित कर रहा है।

  • सफल बोलीदाता को कोयला गैसीकरण पैकेज और अमोनिया-यूरिया पैकेज के लिए प्रमुख कार्य सौंपे गए हैं। वर्तमान में उपरोक्त परियोजना में कोयले से प्राकृतिक गैस के समान गैस उत्पादित करने की कोई योजना नहीं है।
  • परियोजना में कोयला गैसीकरण संयंत्र से सह-उत्पादक के रूप में एलिमेंटल सल्फर का उत्पादन होगा, जिसे बाजार में बेचा जाएगा।