सेल्यूलोज आधारित जैव-प्लास्टिक


प्रश्नः क्या सरकार का विनिर्माण क्षेत्र में सेल्यूलोज आधारित जैव-प्लास्टिक लाने का प्रस्ताव है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और सेल्यूलोज आधारित जैव-प्लास्टिक के उत्पादन की अनुमानित लागत कितनी है?

(मीनाक्षी लेखी द्वारा लोकसभा में पूछे गये अतारांकित प्रश्न)

  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा दिया गया उत्तरः सरकार ने नियमित उपयोग वाले प्लास्टिक के लिए विकल्प के रूप में फ्कम्पोस्टेबल प्लास्टिकय् को अभिज्ञात किया है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 में फ्कम्पोस्टेबल प्लास्टिकय् के लिए मानक/मानदण्ड विनिर्दिष्ट किए गए हैं। ऐसे प्लास्टिक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पचास माइक्रोन की न्यूनतम मोटाई का प्रतिबंधात्मक उपबंध, आईएस/आईएसओ 17088 के अनुरूप कम्पोस्टेबल प्लास्टिक से बने कैरी बैग पर लागू नहीं होता है। इसके अतिरिक्त, प्लास्टिक के संबंध के कम्पोस्टेबल/जैव-अवक्रमणीय प्रौद्योगिकियों से संबंधित अनुसंधान और विकास के संबंध में केन्द्रीय प्लास्टिक अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) द्वारा एक समिति का गठन किया गया है।
  • सेल्यूलोज आधारित जैव प्लास्टिक के उत्पादन की लागत इसमें प्रयुक्त होने वाली कच्ची सामग्री पर निर्भर करती है। वर्तमान में कम्पोस्टेबल प्लास्टिक अधिकांशतः पॉलिलेक्टिक एसिड के बने होते हैं, जो अधिकांशतः आयातित होते हैं।