किसानों का वर्गीकरण


कृषि संगणना में, परिचालनात्मक जोतों को तीन सामाजिक समूहों में श्रेणीबद्ध किया गया है- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य

  • इसके अलावा इन्हें पांच आकार श्रेणियों में श्रेणीबद्ध किया गया है- 1. सीमांत (1.00 हेक्टेयर से कम),2. लघु (1.00 - 2.00 हेक्टेयर), 3. अर्ध-मध्यम (2.00 - 4.00 हेक्टेयर), 4. मध्यम (4.00 - 10.00 हेक्टेयर), 5. बड़े (10.00 हेक्टेयर और उससे अधिक)
  • नवीनतम कृषि संगणना 2015-16 के अनुसार, देश में भूमि जोत का औसत आकार 1.08 हेक्टेयर था।