'कैच द रेन' अभियान


जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल मिशन (NWM) ने वर्षा जल संचयन के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-मृदा स्तर के लिए उपयुक्त वर्षा जल संचय संरचना (RWHS) के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 'कैच द रेन' (Catch the Rain) अभियान शुरू किया है।

  • इस अभियान के तहत लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ जल संचयन गड्ढे, छत पर वर्षा जल संचय और चेक डैम बनाने का अभियान;टैंकों की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए गाद हटाना; जलग्रहण क्षेत्रों से पानी लाने वाले जल-प्रवाहों में अवरोधों को हटाना; पारंपरिक जल संचयन संरचनाओं की मरम्मत जैसे कार्य किए जाने का सुझाव दिया गया है।