कार्बन सिंक की क्षमता


फरवरी 2021 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) को सौंपी गई भारत की तीसरी द्विवार्षिक अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, 'भूमि उपयोग, भूमि-उपयोग परिवर्तन और वानिकी' (Land Use, Land-use Change and Forestry: LULUCF) क्षेत्र एक शुद्ध कार्बन सिंक था और 2016 में CO2 के समतुल्य 307.82 मिलियन टन मात्रा पृथक्कृत की गई थी।

  • 2015-16 से 2019-20 के दौरान विभिन्न वनीकरण और वृक्षारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों द्वारा सामूहिक रूप से औसतन 1.79 मिलियन हेक्टेयर वार्षिक वनीकरण हासिल किया गया है।
  • भारत सरकार ने 2030 तक अतिरिक्त वन और वृक्ष आवरण के माध्यम से CO2 के समतुल्य 2.5 से 3 बिलियन टन कार्बन सिंक सृजित करने की दिशा में कई पहल की हैं।
  • भारत ने 2030 तक ‘भूमि अवक्रमण निष्प्रभाविता’ (land degradation neutrality) और 26 मिलियन हेक्टेयर अवक्रमित भूमि की बहाली के लिए भी प्रतिबद्धता की है। इससे वनों और जैव विविधता को संरक्षित करने और कार्बन सिंक में वृद्धि करने में मदद मिलेगी।