बीज बैंक


देश में 22 बीज बैंक कार्यरत हैं, जिनमें राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एक बीज बैंक और 21 बीज बैंक विभिन्न राज्यों / केंद्र- शासित प्रदेशों में हैं।

  • ये बीज बैंक बाढ़, सूखा आदि जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किसानों को लघु और मध्यम अवधि की फसल की किस्मों के बीज की आपूर्ति करते हैं।
  • कार्यान्वयक एजेंसियां प्रभावित क्षेत्रों तक बीजों की सुगम आवाजाही को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय आधार पर बीजों का रख-रखाव करती हैं। वर्तमान में सरकार के पास देश में और बीज बैंकों की स्थापना का कोई प्रस्ताव नहीं है।