असीम पोर्टल


कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने आत्मनिर्भर कुशल कर्मचारी नियोक्ता मानचित्रण 'असीम' (Aatmanirbhar Skilled Employees Employer Mapping: ASEEM) पोर्टल लॉन्च किया है, जो कुशल कार्यबल की निर्देशिका के रूप में कार्य करता है।

  • इसका उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जो बाजार की मांग के साथ कुशल कार्यबल की उपलब्धता से मेल खाता हो, जिससे युवाओं के लिए बेहतर आजीविका के अवसर और नियोक्ताओं को तैयार कुशल जनशक्ति की उपलब्धता की सुविधा हो।
  • ASEEM पोर्टल का प्रबंधन मंत्रालय के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय कौशल विकास निगम’ (NSDC) द्वारा किया जा रहा है।
  • 16 जुलाई, 2021 तक, 1.3 करोड़ उम्मीदवारों को ASEEM पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है।